डिफ्रेंटली एबल्ड नेहा हैं ओलंपिक एंबैसेडर

ओबामा ने दुनिया के 11 दूसरे लोगों के साथ 23 साल की नेहा को भी डिनर के लिए इनवाइट किया है. डिफ्रेंटली एबल्ड नेहा ओलंपिक की एंबैसेडर हैं. वह 100 मीटर और गोला फेंक टूर्नामेंट्स में भी शामिल हो चुकी है. इस मौके पर नेहा ने कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है और मैं इनविटेशन पाकर बहुत खुश हूं। आज ही 24 साल की हो रही नेहा के मुताबिक उनके लिए बर्थडे का इससे बेहतर गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता था।

नेहा के पेरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं

इकलौती बेटी के अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर की खबर से नेहा के पिता प्रकाश नाइक और मां आशा भी बहुत खुश हैं। नेहा की मां आशा के मुताबिक नेहा बचपन में बिल्कुल ठीक थी लेकिन पांच साल की उम्र में तेज बुखार के बाद उसका मेंटल डेवलपमेंट रुक गया। उन्होंने बताया कि हमने उसे सामान्य स्कूल में एडमिशन दिलाया लेकिन वह पढ़ाई जारी नहीं रख सकी। नेहा के साथ उसके कोच और टीचर भी जाएंगी। नेहा से उनकी शादी के बारे में पूछे जाने पर वह हंसकर बताती हैं कि शादी से पहले वो एक अच्छी जॉब पाकर इंडिपेंडेंट होना चाहती हैं. फिलहाल वह इस समय कंप्यूटर प्रोग्रैमिंग और वेब डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं. नेहा को भरोसा है कि उनकी अच्छी प्लेसमेंट हो जाएगी.

International News inextlive from World News Desk