कानपुर। जम्मू-कश्मीर में आज रविवार सुबह करीब 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सहम उठे थे और किश्तवाड़, डोडा, राजौरी, पुंछ और रामबन समेत कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। हालांकि किसी के हताहत होने या किसी भारी नुकसान की सूचना नहीं है।
लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया
वहीं 24 घंटे तक दोबारा झटके आने की आशंका से लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। बता दें कि एक महीने के अंदर जम्मू-कश्मीर में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले 12 सितंबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दाैरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता करीब 4.6 थी। वहीं 10 सितंबर दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे।भूकंप से आज फिर हिला उत्तर भारत घरों से बाहर निकले लोग, इन राज्यों में भी लगे झटके
National News inextlive from India News Desk