एक क्िलक से ही हल मिल जायेगा
आज प्रतिस्पर्धा का दौर है. हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है. ऐसे में बढ़ती टेक्नोलॉजी काफी हेल्पफुल साबित हो रही है. इसी का रिजल्ट है कि अब मैथ जैसे सबजेक्ट भी काफी आसान होते जा रहे हैं. जी हां मैथ से निपटने में हमारे मोबाइल फोन काफी मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही कई ऐप्स भी ऐसे हैं जो मैथ के सवाल एक सेंकेंड में सॉल्व कर देते हैं, लेकिन अब फोटो मैथ नाम से एक ऐसा ऐप आया है. जिसमें आपको कैमरे की एक क्िलक से ही हल मिल जायेगा. यह मार्केट में आये पहले के ऐप्स से ज्यादा अच्छा है. सबसे खास बात तो यह है कि यह सुविधा अब सभी एंड्रायड फोन में आसानी से मिलेगी. आपको इसके फंक्शन पर आधारित कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे.बस इसके लिए प्लेस्टोर से फोटोमैथ ऐप को स्टोर करना होगा. इसके बाद आसानी से मैथ के सामना कर सकते हैं.
कैमरे को उस पीस पर पॉइंट आउट करें
पहले के मैथ ऐप्स काफी कठिन है. जब कि फोटोमैथ उनसे बेहतर है, क्योंकि कि पहले आये ऐप्स में सवाल को टाइप करना होता था, जिससे कई बार टाइपिंग में गलती हो जाती थी. इसके साथ ही टाइपिंग में समय भी ज्यादा लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. इसके अलावा कैलकुलेटर से एक कदम आगे यह एप्स आपको कठिन प्रश्नों का चुटकियों में पूरी प्रोसेस के साथ हल बता देते हैं. इस ऐप की की मदद से बेसिक अर्थमेटिक प्रॉब्लम्स और अलजेब्रिक इक्वेशन को भी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं. ऐसे में जो सवाल आपको नहीं आ रहा है उसे अपने मोबाइल कैमरे को उस पीस पर पॉइंट आउट करें. जिसमें एक क्िलक के बाद आपको तुरंत उसका उत्तर मिल जायेगा. सबसे खास बात तो यह है इस ऐप के आने से लोगों को मैथ टीचर की तलाश में नहीं भटकना होगा. इसके अलावा उन्हें ज्यादा माथा पच्ची भी नहीं करनी होगी.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk