मुंबई (ब्यूरो)। अक्षय कुमार ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवार वालों की मदद करने के लिए एक अहम कदम उठाया था और एक एप बनाया था, जिसकी चर्चा देश भर में हुई। अब महानायक अमिताभ बच्चन भी ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं।
किसान और शहीद जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ तक की मदद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन जल्दी ही एक योजना ला रहे हैं, जिसके तहत ऑन ड्यूटी शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपए की मदद का प्रावधान है। सैनिकों के अलावा अमिताभ बच्चन की इस योजना के तहत कर्ज न चुका पाने की वजह से बेहाल किसानों के परिवारों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी और ऐसे किसान परिवारों को एक-एक करोड़ तक की मदद का प्रावधान है।
योजना कब से लागू की जाएगी?
अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये योजना कब से लागू की जाएगी, लेकिन बच्चन के साथ काम करने वाली टीम के अनुसार, योजना पर तेजी से काम हो रहा है और आने वाले दिनों में इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर अलग अलग सामाजिक मुद्दों के साथ जुड़े रहे अमिताभ बच्चन पहली बार सैन्य परिवारों और किसानों के लिए इस तरह की योजना ला रहे हैं। इस बारे में सीधे तौर पर अभी तक अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र सेट से पोस्ट की तस्वीरें, रणबीर और आलिया से सीखना चाहते हैं ये हुनर
अक्षय कुमार 'गोल्ड' के पोस्टर में दिखे देशभक्ति में डूबे, फैंस को दिया ये इमोशनल मैसेज
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk