कब करेंगे कॉमेंट्री
ये बिल्कुल सच है. वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान अमिताभ बच्चन अब कॉमेंट्री करते हुये सुनाई देंगे. तो मैच की ऐसी कॉमेंट्री की कीमत तो अब और भी बढ़ जानी है, लेकिन ये कॉमेंट्री आप हर मैच में नहीं सुन सकेंगे. इसके लिये बिग बी ने खास भारत और पाकिस्तान के मैच को चुना है, जिसपर लगभग हर भारतीय की नजरें और कान होंगे. गौरतलब है कि अमूमन ये मैच उन लोगों के लिये भी बेहद खास होता है जो क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं भी रखते हैं.
और कौन होगा अमिताभ के साथ
बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये वर्ल्ड कप मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाना है. बिग बी अमिताभ बच्चन इस मैच से कॉमेंट्री डेब्यू करने वाले हैं. भारत-पाक के इस मैच के दौरान कपिल देव, हर्ष भोगले और शोएब अख्तर भी सीनियर बच्चन के साथ में माइक को संभालेंगे. दरअसल कार्लटन ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुये फाइनल मैच के दौरान एक विज्ञापन दिखाया गया है. इस विज्ञापन में कपिल देव और शोएब अख्तर को 'शमिताभ' नाम के एक lozenge खाने के बाद अमिताभ के आवाज में बोलते दिखाया गया है. वहीं छह फरवरी को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' भी रिलीज होने वाली है.
क्या कहा बिग बी ने
इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'यह देश दो चीजों से इमोशनली जुड़ा हुआ है. क्रिकेट और सिनेमा. अभी मेरे लिए दोनों क्षेत्र में खुशी का समय है. 6 फरवरी को शमिताभ रिलीज हो रही है और 15 को मैं क्रिकेट कॉमेंट्री में डेब्यू करने वाला हूं.'
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk