यूपी के सीएम को अलग से खत लिखेंगे अमिताभ

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, 'मैं यूपी सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरी अपील है कि सरकार पेंशन का पैसा किसी चैरेटिबल ट्रस्ट को दान कर दे। मेरे परिवार के सदस्यों को मिलने वाली पेंशन गरीब और जरूरतमंदों के लिए खर्च की जाए। मैं इस बारे में यूपी के सीएम को भी अलग से एक खत लिखूंगा।' मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित लोगों को 50 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की थी।

1994 में सपा सरकार ने शुरू किया यश भारती पुरस्कार

गौरतलब है कि यश भारती पुरस्कारों की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने की थी। यह पुरस्कार फिल्म, कला, साहित्य और खेल में बेहतरीन काम करने वाले राज्य के लोगों को दिया जाता है। बच्चन परिवार से हरिवंश राय बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। उनके अलावा इस सम्मान से सम्मानित होने वाली प्रमुख फिल्मी हस्तियों में कैफी आजमी, शबाना आजमी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव, जिम्मी शेरगिल, रेखा भारद्वाज, गीतकार समीर, अनूप जलोटा उल्लेखनीय हैं।

JNN

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk