नई दिल्ली (एएनआई)। लाॅकडाउन में अमिताभ बच्चन ने कई सारी तस्वीरों का एक कोलाॅज पोस्ट किया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। गुरुवार को अमिताभ ने एक फैमिली ट्रिप की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर फ्लाॅवर गार्डन की है। ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साल 1975 की अपनी फैमिली ट्रिप फोटोज शेयर की हैं।
अमिताभ ने याद किया फैमिली ट्रिप
ट्यूलिप गार्डन की ढेर सारी तस्वीरों का कोलाॅज शेयर किया है। ये तस्वीर कलरफुल फूलों के साथ काफी खूबसूरत लग रही है। इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हम सब हॉर्टस कंक्लूसर में रह रहे हैं... अपने बारे में भटकते हुए... अपने एनक्लोज्ड गार्डन में... लेकिन केकेनहोफ सबसे खूबसूरत ओपन गार्डन है, सबसे अलग है'। अमिताभ ने वो समय भी याद किया जब अभिषेक बच्चन फूलों के गुच्छों पर लेट गए और खो गए थे।
ट्यूलिप गार्डन में जब अभिषेक फूलों पर गिरे थे
अमिताभ बच्चने ने कैप्शन में आगे लिखा, 'ये बड़ी खूबसूरत यादे हैं जया, अभिषेक और श्वेता की साल 1975 से। नन्हें से अभिषेक एक क्यारी के फूलों के गुच्छों पर गिर गए और बस खो से गए... वो भी क्या दिन थे।' बता दें कि ये दुनिया का सबसे बड़ा फ्लाॅवर गार्डन है। यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने 1 जून तक सभी तरह के इवेंट्स कैंसल करा दिए हैं। इसलिए गार्डन में विजिटर्स को जाने की अनुमति नहीं है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk