मुंबई (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन लाॅकडाउन में घर बैठे बोर हो रहे हैं तो उन्होंने सोचा कि फैंस से क्यों न एक पुराना किस्सा साझा कर लिया जाए। अमिताभ बच्चन ने फैंस दिवाली के समय का एक थ्रोबैक किस्सा शेयर किया जिसमें उनके हाथ में ही पटाखा फूट गया था। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने उस हाथ की उंगली की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पटाखा फूटा था। इस तसवीर के कैप्शन में उन्होंने पूरी कहानी सुनाई। तो चलिए जानते हैं क्या हुआ था दिवाली के उस दिन महानायक के साथ।
पटाखे से इंजर्ड हुई उंगलियों को ठीक होने में लगे थे 2 महीने
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'उंगलियां... इंसानी शरीर के रीस्ट्रक्चर होने में सबसे कठिन भाग होता है क्योंकि इसे हर वक्त हिलते ही रहना होता है... उनका हिलना रोकना पड़ता है तब जा कर वो ठीक हो पाती हैं। मैं जानता हूं मेरे हाथ में दिवाली के बम की वजह से चोट लग गई थी। मुझे इससे ठीक होने में 2 महीने लग गए थे। करीब दो महीने बाद मेरे हाथ का अंगूठा और बीच वाली उंगली हिल पाए और अब ये कितना क्रिएटिव हो गया है। इन परिस्थितियों में भी वो कैसे शूट कर पाए क्योंकि उनके पास उस समय दो बड़ी फिल्मों थे जिनकी शूटिंग जारी थी। एक थी इनकलाब और दूसरी थी शराबी।'
12 जून को रिलीज होगी गुलाबो सिताबो
बिग बी ने आगे कहा, 'दोनों ही फिल्में साल 1984 में आई थीं। मुझे उस स्थिति में भी शूटिंग करनी पड़ी थी और जैसे फ्रेक्चर में टूटे हुए हाथ को लटकाया जाता है, वैसे ही मेरा हाथ भी लटका हुआ था पर काम फिर भी जारी रहा। मद्रास प्रोडक्शन की इनकलाब पहली फिल्म है और शराबी दूसरी। वहीं बात करें अमिताभ बच्चन के व्रकफ्रंट की तो एक्टर की फिल्म गुलाबो सिताबो ऑनलाइन अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज कर दी जाएगी। बता दें कि इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk