मुंबई, (आईएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म "पा" ने इस बुधवार को अपने 10 साल पूरे कर लिए । फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी पर शूटिंग के दौर को याद करते हुए बिग बी और जूनियर बच्चन सोशल मीडिया पर सुपर नॉस्टेलजिक और इमोशनल होते नजर आये। आर बाल्की के निर्देशन में बनी "पा" 12 साल के& ऑरो की कहानी थी, प्रोजेरिया नाम की एक रेयर जेनेटिक डिस्ऑर्डर डिसीज का शिकार है। इस किरदार को अमिताभ ने निभाया था। फिल्म में, अभिषेक ने बिग बी के फादर का करेक्टर प्ले किया है, जबकि विद्या बालन उनकी मां बनी थीं।
अभिषेक का प्रोडेक्शन डेब्यु
अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 10 साल के होने पर लिखा कि ये फिल्म आर. बाल्की नाम के एक बेहतरीन पर क्रेजी शख्स के बिना नहीं बन सकती। इस फिल्म के लिए वे बाल्की के आभारी हैं और शायद कभी भी पूरी तरह उनको थैंक्स नहीं कह पायेंगे और उनकी कोशिशों का प्राइस नहीं चुका पायेंगे। खास बात ये है कि "पा" अभिषेक की प्रोडेक्शन डेब्यु फिल्म भी थी, इसीलिए ये उनके दिल के बेहद करीब है।
नहीं करना चाहते थे फिल्म
खास बात ये है कि अभिषेक ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि वो फिल्म में अपने करेक्टर को लेकर डाउट में थे। बाल्की और वे एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे जब उनको फिल्म ऑफर हुई। जूनियर बच्चन ने बताया कि बाल्की ने पूरा दिन उन्हें समझाने में बिताया और जब वो चलने लगे तब अभिषेक ने हां का। उन्होने अपने पोस्ट खुद को इतनी अच्छी तरह कन्विंस करने और उन पर भरोसा जताने के लिए बाल्की का शुक्रिया अदा किया।
पापा और सहयोगीयों का शुक्रिया
अभिषेक ने अपने फादर को भी धन्यवाद दिया और लिखा कि अपने बेटे पर विश्वास करने के लिए, अपने पिता का किरदार निभाने के लिए और फिर उसे प्रोड्यूस करने की अनुमति देने के लिए शुक्रिया। विद्या बालन, अरुंधति , परेश रावल और बाकी कलाकारों को भी धन्यवाद देते हुए मजाक किया कि उम्मीद है कि उन्हें अपना पूरा पेमेंट मिल गया होगा। अंत में दर्शकों को फिल्म देखने और इसे इतनी सफल बनाने के लिए थैंक्यु बोला।
अमिताभ ने भी की निर्देशक की तारीफ
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा कि वह फिल्म की सक्सेज को देखकर चकित हैं, "आर बाल्की अपने सपने को इतनी खूबसूरती से लोगों के सामने प्रेजेंट करने के लिए बधाई के हकदार हैं। काम के लिए एक्साइटमेंट पर बाल्की को धन्यवाद देते हुए बिग बी जल्दी उनसे फिर मिलने की उम्मीद जताई। " पा "ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते, एक अमिताभ बच्चन के लिए बेस्ट एक्टर का, और दूसरा बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk