जोखिम में डालता है जान
अमेरिका में एक 24 साल का लड़का रहता है उसका नाम जॉर्डन है। काम क्या करता है यह तो पता नहीं, लेकिन अपने हैरतअंगेज स्टंट से लोगों को हैरान जरूर करता है। अभी ताजा ही मामला है, जॉर्डन को लगा कि उसके इंस्टाग्राम फालोअर्स की संख्या कम है, ऐसे में इस संख्या को बढ़ाने के लिए उसने अनोखा तरीका अपनाया। जॉर्डन ने पहाड़ के खतरनाक किनारों पर चलकर एक वीडियो तैयार किया ताकि उसकी लोकप्रियता बढ़े। फिलहाल जॉर्डन के फालोअर्स की संख्या करीब 45 हजार हैं।

पहाड़ के किनारे चलकर इंस्‍टाग्राम फालोअर्स की संख्‍या बढ़ाता है यह शख्‍स
खबरों की मानें तो जॉर्डन ने कैलिफोर्निया की योसेमाइट नेशनल पार्क की पहाड़ी पर चलने की ठानी थी। जिस पहाड़ पर वो चलने को तैयार हुआ उसके इस किनारे पर एक साथ सिर्फ दो पैर रखे जा सकते थे, यानी 7 इंच। यानी गलती का मतलब सीधी मौत।
माथे पर 'तिल' नहीं 'दिल' लेकर पैदा हुआ है यह बच्चा

पहाड़ के किनारे चलकर इंस्‍टाग्राम फालोअर्स की संख्‍या बढ़ाता है यह शख्‍स
इस दौरान जॉर्डन का एक दोस्त उसकी हरकतों का कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि, जॉर्डन अपने दोस्त से कहता है कि कैमरे में मेरी मौत भी रिकॉर्ड हो सकती है। जॉर्डन के लिए यह नया नहीं है। वह पहले भी इस तरह के खतरनाक स्टंट करता रहा है।
दुनिया वाले जिसे सबसे काला बच्चा कह रहे थे, वो तो कुछ और निकला

पहाड़ के किनारे चलकर इंस्‍टाग्राम फालोअर्स की संख्‍या बढ़ाता है यह शख्‍स
कभी झरने के किनारे, कभी सीधी खाई के किनारे, कभी समंदर से लगी पहाड़ी पर। सेल्फी का ये शौक इस शख्स ने ऊंचे पुल पर भी पूरा किया और संकरे टीले पर भी। चिकनी चट्टान पर भी और ऊंचे पुल पर दौड़ते हुए भी। और इन तस्वीरों को यू ट्यूब पर पोस्ट करते हुए उसने लिखा है- 'Do it for the Instagram!'

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk