एयरपोर्ट से किया गया अरेस्ट
खबरों के मुताबिक 19 साल के अमेरिकी नागरिक मोहम्मद हमजा खान को 4 अक्टूबर को शिकागो स्थित ओ हेरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया. खान को तुर्की के रास्ते में पड़ने वाले ऑस्ट्रिया के लिये उड़ान भरने की कोशिश से पहले ही हिरासत में ले लिया गया. युवक को यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर आपराधिक शिकायत में आरोपित किया गया. उस पर विदेशी आतंकी संगठन को सामान उपलब्ध करवाने की कोशिश का मामला लगाया गया है.

जांच में हुआ खुलासा
FBI के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंटों ने खान पर उस समय गौर किया जब वह ओ हेरे टर्मिनल पर सुरक्षा जांच बिंदु से होकर गुजर रहा था. शिकायतपत्र में कहा गया कि एजेंटों ने खान के आवास की तलाशी के वारंट के साथ जांच की तो वहां से कई हाथ से लिखे हुये दस्तावेज बरामद हुये. ये दस्तावेज खान द्वारा या अन्य किसी के द्वारा लिखे गये प्रतीत होते हैं. इसके साथ ही इसमें ISIS के प्रति समर्थन भी जताया गया है.

15 साल की हो सकती है जेल

शिकायतपत्र में कहा गया कि इनमें से कुछ दस्तावेंजों में यात्रा की योजनाओं, ISIS और जिहाद के लिये सामान आदि का जिक्र है. गौरतलब है कि दोषी करार दिये जाने पर खान को अधिकतम 15 साल तक की जेल हो सकती है. इसके अलावा उस पर 2.50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि खान ने शिकागो एयरपोर्ट छोड़ने से पहले अपने माता-पिता को लेटर लिखा था कि वह अमेरिका छोड़ रहा है और ISIS में शामिल होने जा रहा है.  

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk