कहीं आतंकी साजिश तो नहीं!  
बताया जा रहा है कि फिलहाल अमेरिका की सीक्रेट सर्विस इस बात की तह तक जांच कर रही है कि यह क्वाड कॉप्टर या फिर छोटा ड्रोन व्हाइट हाउस के अंदर आया कहां से. इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस ड्रोन को व्हाइट हाउस के अंदर भेजने के पीछे कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं की जा रही है.
 
मैदान में मिला उपकरण
जानकारी है कि रात के वक्त ड्रोन को व्हाइट हाउस के मैदान में पाया गया है. वहीं व्हाइट हाउस से प्राप्त सूत्रों की मानें तो इस बात की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि मैदान में एक उपकरण मिला है, लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि इससे किसी को कोई खतरा नहीं है. इन सबके इतर इस खबर की सूचना मिलने पर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा पर अब सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गये हैं. फिलहाल व्हाइट हाउस की सुरक्षा में तैनात अमेरिकी सिक्रेट सर्विस के कामकाज पर भी बड़े सवाल खड़े हो गये हैं. बीती कुछ घटनाओं पर ध्यान दें तो पिछले साल सितंबर महीने में भी एक व्यक्ति चाकू लेकर व्हाइट हाउस के अंदर घुस गया था. उस समय इस घटना के बाद से ही सीक्रेट सर्विस के कामकाज की कड़ी आलोचना की जा रही थी.
 
घटना को लेकर की जायेगी जांच
वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया, 'इस वक्त यह सोचने का कोई भी कारण नहीं है कि अमेरिका के राष्ट्रपति का परिवार खतरे के बीच में है.' फिलहाल राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तीन दिन के लिये भारत दौरे पर गये हुये हैं. उन्होंने जानकारी दी कि घटना को लेकर इस बात की भी जांच की जायेगी कि घटना के वक्त राष्ट्रपति की दोनों बेटियां मालिया और साशा व्हाइट हाउस में थीं या नहीं. ड्रोन के मिलने के बाद आसपास के इलाके को कई घंटे के लिये बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ओबामा की भारत यात्रा मंगलवार को खत्म हो जायेगी. अब भारत के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा रियाद जायेंगे.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk