- अमेजन का ये भव्य ऑफिस अमेरिका के सिएटल शहर में बनाया गया है। इसका इनॉगरेशन कंपनी के चेयरमैन जेफ बेजोस ने किया।
- इसे देखने के बाद कोई कह नहीं सकता की ये ऑफिस है। पूरा कैंपस किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं लग रहा है। इस कैंपस को 'रेनफॉरेस्टद' नाम दिया गया है।
- ऑफिस को बाहर से देखने पर गोल गुम्बद का आकार दिखेगा। देखने में ये कोई किसी ऑफिस सरीखा नहीं नजर आता है। इस शानदार इमारत के बनने में लगभग 4 बिलियन डॉलर का खर्च आया है।
- कहा जा रहा है की अमेजन को इस तरह का रचनात्मक ऑफिस बनाने में और इसकी प्लानिंग में लगभग सात साल का समय लग गया। अमेजन ने इसे The Spheres नाम दिया है।
- कर्मचारियों के लिए जो मीटिंग की जगह बनाई गई है उसे 'द बर्ड नेस्ट' नाम दिया गया है। ऑफिस के लिए तीन गुंबदनुमा इमारतों को बनाया गया है। इनमें से प्रत्सेीक की लंबाई 90 फीट है और चौड़ाई 130 फीट है।
- ऑफिस में ग्रीनरी का खासा ख्याल रखा गया है। कैंपस में लगभग 40 हजार पौधे लगाए गए हैं।
- ऑफिस का निर्माण इस ढंग से किया गया है कि कर्मचारियों को काम करते वक्त कोई प्रेशर न लगे। जब भी कोई कर्मचारी तनाव या थका हुआ महसूस करे तो टहल घूम कर नजारों का लुत्फ उठा सके। इससे बिना तनाव कर्मचारी काम कर सकेगें।
- कंपनी ने इस तरह का क्रिएटिव दिखने वाला ऑफिस इसलिए बनाया है क्योंकि कंपनी अपने कर्मचारियों से क्रिएटिव और इनोवेटिव आईडियाज पर काम करने के लिए जोर देना चाहती है।
Business News inextlive from Business News Desk