एक दिन में बड़ा इजाफा
सोमवार को अमेजन के स्टॉक में तेजी के चलते बेजोस की वेल्थ में लगभग 48.5 करोड़ डॉलर (3150 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ। जेफ बेजोस के पास अमेजन के 7.89 करोड़ शेयर हैं। इसके शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 1.4 परसेंट तक बढ़े। इस एक दिन के इजाफे से बेजोस ने बड़ी बढ़त बनाई।
दुनिया का सबसे ज्यादा अमीर शख्स अपने बर्तन खुद ही धोता है, जाने बिल गेट्स से जुड़े दस रोचक तथ्य
इसके पहले कब बने सबसे अमीर
- 28 अक्टूबर में बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे।
- 27 जुलाई, 2017 को अमेजन का शेयर 1050 डॉलर के पार गया था और बेजोस की वेल्थ 90 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई थी।
8 लोग जिनके पास है दुनिया की आधी दौलत
दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति
1- जेफ बेजोस : 106 अरब डॉलर (करीब 6.89 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
जानें अमेरिका के ये अमीर रहते कहां हैं
2- बिल गेट्स : 93.3 अरब डॉलर (करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये) की नेट वर्थ के साथ बिल गेट्स दूसरे पायदान पर हैं।
पांच अरबपति कंजूस, जिनके ये किस्से सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
3- वारेन बफे : नेट वर्थ 87.3 अरब डॉलर के साथ वारेन बफे तीसरे पायदान पर हैं।
दुनिया के चौथे सबसे बड़े अमीर शख्स ने पहले रिटर्न में दिया था सिर्फ 7 डॉलर टैक्स
4- मार्क जुकरबर्ग : फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग 77.3 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ चौथे सबसे अमीर शख्स हैं।
दुनिया के सबसे अमीर बिल गेट्स ने टि्वटर पर दिए वो दस जवाब, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
5- अमैनसियो ऑर्टिगा : लिस्ट में पांचवें पायदान पर अमैनसियो ऑर्टिगा हैं, जिनकी नेटवर्थ 76.6 अरब डॉलर है।
कोई बैंकर तो कोई जीत चुकी है एशियन गेम्स में मैडल, मिलिए दुनिया की 10 रईस मुस्लिम महिलाओं से
Business News inextlive from Business News Desk