NEW YORK: कुछ लोग घर की दूसरी मंजिल से ही नीचे झांकने में डरते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनको सैकड़ों फीट की ऊंचाई भी सामान्य लगती है। ऐसी ही एक निडर महिला ईरेन्डीरा वेलेंडा जिसने दुनिया के सबसे बड़े जलप्रपात नियाग्रा फॉल्स को 300 फीट की ऊंचाई से हेलिकॉप्टर से लटटकर पार किया है। ईरेन्डीरा ने यह कमाल हेलिकॉप्टर से दांतों के सहारे लटकते हुए किया और नया विश्व रिकार्ड बना लिया। वास्तव में वह एक ट्रेपेज आर्टिस्ट है।
पांच साल पहले भी किया पार
ईरेन्डीरा के पति निक इससे पहले नियाग्रा फॉल्स पार कर चुके हैं। पांच साल पहले उन्होंने 450 मीटर लंबी रस्सी पर चलते हुए इस जलप्रपात को पार किया था। उनकी रस्सी का एक छोर कनाडा की सीमा पर और दूसरा अमेरिकी हिस्से में बांधा गया था। निक खुद क सर्कस से ताल्लुक रखते हैं।
ये 10 इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज जो रोज करते हैं योगा
गौरतलब है कि नियाग्रा जलप्रपात अमेरिका के न्यूयॉर्क और कनाडा के ओंटारियो प्रान्तों के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बहने वाली नियाग्रा नदी पर स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा जलप्रपात है। नियाग्रा की चौड़ाई 1000 फीट है और गहराई 100 फीट है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk