देखें फ्लॉपी और हार्डडिस्‍क की अनोखी जुगलबंदी,मिलकर बजाती हैं शानदार धुनें
आज के तज रफ्तार टेक युग में पुरानी टेक्नोलॉजी के मोबाइल फोन्स से लेकर कंप्यूटर और लैपटॉप के तमाम हार्डवेयर पुराने और बेकार हो जाते हैं। जिन्हें घर के कबाड़ में फेंककर हम लेटेस्ट प्रोडक्ट यूज करने लगते हैं। अब से 10 साल पहले लोग एक कंप्यूटर ये दूसरे में डेटा ट्रांसफर करने के लिए फ्लॉपी का यूज धड़ल्ले से करते थे। फिर CD और DVD आईं जिन्होंने फ्लॉपी को गुजरे जमाने की चीज बना दिया। इसी तरह कंप्यूटर हार्डडिस्क, रैम  और प्रोसेसर के दौर बदले। नए और हाईस्पीड इजाद हुए तो लोगों को पुराने हार्डवेयर कबाड़ में फेंकने पड़े। अब वक्त आया है पुराने दौर को नए अंदाज में जीने का।

देखें फ्लॉपी और हार्डडिस्‍क की अनोखी जुगलबंदी,मिलकर बजाती हैं शानदार धुनें


दूसरी ओर पोलैंड के रहने वाले पॉवेल जैड्रोनिक ने कंप्यूटर के पुराने हार्डवेयर्स को ऐसा जीवनदान दिया है, जिसे देखकर आप ही नहीं पूरी दुनिया अचंभे में है। इन्होनें बीते जमाने की 64 फ्लॉपी ड्राइव, 8 हार्डडिस्क, कुछ पुराने प्रिंटर्स और भी न जाने कितने कंप्यूटर हाडेवेयर का जोड़कर एक ऐसी सिंफनी मशीन या कहें कि ऑर्केस्ट्रा बनाया है जो बिना किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के शानदार धुनें निकालता है। इस सिंफनी मशीन की सबसे खास बात यह है कि इसमें जुड़े हुए हार्डवेयर ही एक साथ मिलकर सारी धुनें निकालते हैं।

 

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk