99 और 92 साल के रनर्स में हुआ कड़ा मुकाबला
अमेरिका के न्यू मेक्सिको में हाल ही में हुआ एक अनोखा रेसिंग कॉम्पटीशन दुनिया भर में वायरल हो गया है। यहां हुए यूएसएटीफ इंडोर ट्रैक चैंपियनशिप में दो बुजुर्ग रनर्स ने 60 मीटर की रेस में एक दूसरे को पछाड़ने के लिए ऐसा शानदार प्रदर्शन किया, लोग बस देखते ही रह गए। इस फाइनल रेस में 92 साल के डिक्सन हैंफिल का मुकाबला था और भी बुजुर्ग रनर यानि 99 साल के ओरविल रोजर्स के साथ। लोगों की उम्मीदों के विपरीत 99 साल के ओरविल ने कड़े मुकाबले में खुद से जूनियर डिक्सन को नाममात्र यानि आधे सेकेंड के फासले से हरा दिया। Image source
सेकेंड वर्ल्ड वॉर में पायलट थे विजेता ओरविल
शायद दुनिया के सबसे उम्रदराज धावकों के बी हुई इस अमेजिंग रेस में विजेता रहे ओरविल रोजर्स दरअसल सेकेंड वर्ल्ड वॉर के वेटरन पॉयलट हैं। इन्होंने यह रेस 18 सेकेंड तो डिक्सन ने 18.05 सेकेंड में पूरी की। डिक्सन पहले भी ऐसी कई रेस में हिस्सा ले चुके हैं। जिनमें 92 से 94 के ऐज स्लैब में वो अकेले खिलाड़ी हैं। Image source
ओलंपिक लेवल की थी यह रेस
जिस 60 मीटर रेस में इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया वो एक स्टैंडर्ड रेस थी। यह रेस ओलंपिक की 10 सेकेंड में 100 मीटर रेस के बराबर मानी जाती है। यानि इस 99 साल के बुजुर्ग ने जवानों का भी दिखा दिया उनकी हड्डियों में अब भी बहुत जान बाकी है। आइए देखें ये इस शानदार रेस का नजारा।
Weird News inextlive from Odd News Desk