ऊपर लगी तस्वीर देखकर डरिएगा नहीं। इस बिच्छू ने अपनी धरती पर कब्जा नहीं किया है बल्कि वो एक बाल्टी में गिर गया है। अब आप कहेंगे यार यह तो सोचा ही नहीं।
अमेजन के जगलों पर यह उड़नतश्तरी यानि UFO कहां से आई। नहीं नहीं ये पुरानी कार का दरवाजा है जनाब। Image source
इस घर का शानदार इंटीरियर देखकर क्या कहेंगे? वैसे यह फोटो गिटार के भीतर की है कोई घर नहीं।
ये विशालकाय ग्रह ब्रह्मांड में नहीं बल्कि घर के किचन में रहते हैं, क्योंकि ये हैं पुराने घिसे हुए फ्राइंग पैन। Image source
बिल्ली के बच्चों की तस्वीरों वाला ये बैग सच में काफी खूबसूरत है, क्योंकि बिल्ली के ये बच्चे सच में इसके भीतर बंद हैं।
अरे बाप रे! धरती पर ही मौजूद है नर्क का द्वार, इस ज्वालामुखी लावे का नजारा ही कुछ ऐसा है।
शहर में गॉडजिला आ जाता तो क्या करते? वैसे कार की विंडस्क्रीन पर बैठी इस छिपकली को भगाना बहुत आसान है।
इस घर में आग नहीं लगी है, बल्कि कांच पर पड़ रही सूरज की रोशनी ने ऐसा खतरनाक कमाल दिखाया है। Image source
रोबोकॉप के बाद अब रोबोट कार दुबई पुलिस में हो रही शामिल, इसके आगे हर अपराधी झुकाएगा सिर
ऊँची ऊँची ये शानदार इमारतें किसी बड़े शहर में नहीं बल्कि कब्रिस्तान में बनी हैं, क्योंकि ये सारी कब्रें ही तो हैं।
बरमूडा ट्रायंगल में उभरा एक आईलैंड, रहस्य और गहराया
आप सोच रहे होंगे कि दीवार में से कुत्ता कहां से उग आया। ध्यान से देखिए ये कुत्ता जमीन पर बैठा है।
6 बार रेल की सीटी बजी तो समझो खतरे की घंटी
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk