ब्राजील से यूरोप जा रहे बोइंग विमान में जा रहे एक ऑफ ड्यूटी पायलट सैंटियागो बोर्जा को जब प्लेन की ऊँचाई से नीचे दिखी घने बादलों की धमाचौकड़ी तो उसने तुरंत अपना कैमरा निकालकर फोटो लेना शुरु कर दिया। इसके बाद तो कैमरे में कैद हुए ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले नजारे। Image source
बादलों में कड़कती बिजली में होती है कितनी ताकत, इन नजारों को देखकर समझा जा सकता है। Image source
ऐसे नजारों को देखकर कहना पड़ेगा कि समझदार हैं वो लोग जो हमेशा प्लेन की विंडो सीट ही बुक कराते हैं।
तूफानी बारिश के बीच कड़कती बिजली का इतना भयानक सीन किसी को भी डरा देगा। इस पायलट ने कितनी हिम्मत से खींची होंगी ये तस्वीरें। Image source
यह भी देखें- मेट्रो ट्रेन से भी तेज दौड़ता है यह लड़का, यकीन नहीं तो खुद देखिए
रोशनी से जगमगाते शहर के ऊपर आसमानी हैलोजन लाइट की ऐसी चमकार कभी नहीं देखी होगी आपने। Image source
यह भी देखें- हॉट और क्यूट सेल्फी के बाद अब देखिए मुंह पर कीड़े वाली वायरल सेल्फी
इस सीन को देखकर तो ऐसा लगता है ये भयानक बादल और बिजली इस शहर को तबाह ही कर डालेंगे।
कमाल! ये पति पत्नी पिछले 37 सालों से हर दिन पहन रहे हैं मैचिंग ड्रेस
Interesting News inextlive from Interesting News Desk