दुनिया का पहला रॉक क्लाइम्बर जो स्पाइडरमैन को दे रहा है मात
अमेरिका के रॉक क्लाइम्बर एलेक्स होनाल्ड ने जो कारनाम किया है। रियल लाइफ के पैमाने पर वो काम तो बाहुबली या स्पाइडरमैन भी नहीं कर सकते। यूएस के योस्माइट नेशनल पार्क के सबसे खतरनाक और सबसे ऊँचे यानि 3000 फीट के सीधे चट्टानी पहाड़ ‘El Capitan’ पर बिना किसी सहारे या रस्सी के चढ़ाई कर डाली है। इसी महीने यानि 4 जून को एलेक्स ने करीब 4 घंटे में यह भयानक चढ़ाई पूरी की है। ऐसा कारनामा करने वाले एलेक्स दुनिया के वो पहले इंसान बन गए हैं, जिन्हानें अपनी जान जोखिम में डालकर बुर्ज खलीफा से भी ऊँचे खड़े पहाड़ को फतेह किया है। Image source
खतरों के खिलाड़ी एलेक्स के कारनामे पर ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ ने बनाई फिल्म
31 साल के इस नौजवान रॉक क्लाइम्बर एलेक्स होनाल्ड के इस गजब के कारनामे की पूरी फिल्म बनाई है ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ चैनल ने। इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म का नाम है ‘सोलो’। रस्सी और किसी सेफ्टी गियर के बिना इस पहाड़ पर चढ़ने वाले एलेक्स् ने इससे पहले भी रिकॉर्ड बनाया है। मेक्सिको के El Sendero Luminoso पहाड़ पर भी वो रोप-फ्री चढ़कर वो ऐसा करने वाले पहले इंसान थे। एलेक्स पर ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ द्वारा बनाई गई मूवी के कुछ जानदार नजारे आपको हैरान करने के लिए काफी हैं। यहां देखिए जरा...
जहां सब्ज़ी से सस्ती हैं मशीनगन की गोलियां
स्पाइडरमैन और बाहुबली जैसा काम करने के लिए एलेक्स ने सालों की मेहनत
दुनिया के सबसे ऊँचे सीधे पहाड़ों पर बिना सहारे के चढ़ने के लिए फिजीकल मेहनत करने के साथ साथ एलेक्स होनाल्ड ने अपने डर पर जबरदस्त रूप से काबू पाया है। डरा देने वाली ऊँचाइयों पर बिना किसी सेफ्टी के चढ़ना मतलब मौत को दावत देना देना है। इसके बावजूद एलेक्स ने अपने डर को काबू करते हुए जबरदस्त शारीरिक मेहनत की है, तब जाकर वो इतनी कठिन और आश्चर्यजनक काम कर सके। Image source
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती! ये 10 PICS दूर कर देंगी आपकी सारी गलतफहमी
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk