टू इन वन घड़ी- ये देखिए कारनामा! अरे भाई क्या डॉक्टर ने कहा था कि घड़ी यहीं टांगना जरूरी है। जरा सा खिसका देते। लोगों को सही टाइम दिखाने के लिए करनी पड़ी इतनी मेहनत।
मेरा काम है पेंट करना अब चाहे बीच में कुत्ते की पोट्टी पड़ी हो या हाथी की। जब सफाई वालों ने अपना काम नहीं किया मैं पेंट मास्टर दूसरे का काम क्यों करूं।
दीवार पर चिपके एक बाल को खींचकर फेंक देने की बजाए इन जनाब ने सफाई कर्मियों और बाकी लोगों के लिए इतना लंबा लव लेटर लिख डाला। वाकई मेहनत की है लेकिन अपने तरीके से।
वॉशरूम में कमोड इंस्टाल करने वाले जनाब के लिए सूसू करने और पोट्टी करने में शायद कोई अंतर ही नहीं है। जहां दरवाजा चाहिए था वहीं खुला दरबार बना दिया है।
अपार्टमेंट बर्जर की स्िलप ठीक करने का छोटा सा काम not my job में शामिल था, तो जनाब ने इतने सारे तीर लगाकर लोगों को अपार्टमेंट्स का सही पता बता दिया है।
इन्हें लगाना था डोर नॉब, तो किसी से पूछना या सपोर्ट लेना था not my job। तो भाई ने डोर नॉब को लगाने का बेहतरीन लेकिन मेहनत वाला तरीका निकाल ही लिया है।
इस आकिटेक्चर कॉलेज का बिल्डिंग प्लानर भी वाकई कमाल का आदमी रहा होगा। जिसके डिजाइनर ने अपनी बला टालने के लिए कॉलेज के नाम का ही कबाड़ा कर दिया। आप देख सकते हैं नाम का पहला अक्षर C कहां मारा मारा फिर रहा है।
पोट्टी तो सभी एक ही तरह से करते हैं। शर्म तो सिर्फ चेहरे को आती है। तो मैनें सबके चेहरों को छिपाने की पूरी व्यवस्था कर दी है। अब बताओ इसमें मेरी क्या गलती है।
घर का गेट पूरा करना मेरा काम है अब चोर कहां कहां से घुस सकता है यह आप और चोर मिलकर सोचिए।
ऐसा लगता है कि ये घड़ी जरूर रजनीकांत की रही होगी, तभी घड़ी से पार जाने में पाइप की मुड़ गया। अब भला इसमें पाइप फिटिंग वाले की क्या गलती है।
ओह माई गॉड! मेल और फीमेल में इतना कन्फ्यूजन। बोर्ड फिटिंग वाले की बला से यहां लोगों की नेचर कॉल बाहर ही न छूट जाए।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk