अमरनाथ (एएनआई)। Amarnath Yatra 2021 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को अमरनाथ गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। अमरनाथ दर्शन के दाैरान उपराज्यपाल के साथ लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कोर, संभागीय आयुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोल, उपायुक्त अनंतनाग पीयूष सिंगला और अन्य वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी थे। इस संबंध में मनोज सिन्हा ने सोमवार को ट्वीट किया आज श्री अमरनाथजी तीर्थ की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की और माथा टेका। भगवान शिव का दिव्य आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए और हमें इस चल रहे स्वास्थ्य संकट से उबरने की शक्ति प्रदान करे।
आरती का किया जाएगा लाइव टेलीकास्ट
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस साल की अमरनाथ यात्रा को रद करने का फैसला किया है, लेकिन पवित्र गुफा में सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान पिछले अभ्यास के अनुसार किए जाएंगे। श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा से सुबह और शाम की 'आरती' के सीधा प्रसारण के लिए एक वर्चुअल और टेलीविजन मैकेनिज्म स्थापित किया है। हालांकि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं कि कोविड नियमों का पूरा पालन किया जाए।
अमरनाथ यात्रा का ये था पूरा शेड्यूल
वार्षिक तीर्थयात्रा जम्मू और कश्मीर के अद्भुत सांस्कृतिक समन्वय की परंपरा की गवाही देती है। इस साल की 56 दिवसीय यात्रा 28 जून से दोनों मार्गों पर एक साथ शुरू होने वाली थी और 22 अगस्त को रक्षा बंधन पर समाप्त होनी थी। कोरोना वायरस की वजह से बीते दो साल से अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है। पिछले साल जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की अवधि कम कर दी गई थी। बीते साल यह 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चली थी। पिछले साल भी 'आरती' लाइव टेलीकास्ट हुई थी।
National News inextlive from India News Desk