मुंबई (पीटीआई)। डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी अगली फिल्म को लेकर खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म स्त्री और बाला की तरह ही किसी सोशल इश्यू पर बेस्ड होगी। अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरु भी किया जा चुका है। देश भर में लागू लाॅकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है। पीटीआई को अमर ने बताया, 'मैं अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं बाकि के राइटर्स के साथ मिल कर। ये अपकमिंग मूवी सोशल अश्यू को हाईलाइट करेगी। मैं सोच रहा था कि सिर्फ महिलाए ही घर की साफ- सफाई क्यों करती हैं, आदमी क्यों नहीं। मेरे मन में इस सोशल इश्यू का ख्याल आया।'
अगली फिल्म नहीं होगी जेंडर बायस्ड
अमर ने बताया कि स्त्री में समाज के अंदर महिलाओं की स्थिति को दिखाया गया है। वहीं बाला में कम उम्र के युवक को गंजेपन का शिकार होते हुए दिखाया गया। उनकी अगली फिल्म जेंडर बायस्ड नहीं होगी। डायरेक्टर ने बताया, 'हम एक अलग तरह की स्टोरी को पर्दे पर उतारना चाहते हैं। जब हम लिखने लगते हैं तो क्विर्कीनेस अपने आप ही लेखन में दिखने लगती है।'
देश से 7 राज्यों में रह चुके हैं अमर
डायरेक्टर ने कहा, 'मैं देश के सात राज्यों में रह चुका हूं इसलिए मैं समाज के अलग- अलग लोगों से व सोसाइटी से मिला। मैं एक अच्छा ऑबजर्वर और लिस्नर हूं। इसलिए मैंने कई परिस्थितियों में बहुत तरह की चीजें सुनी व सीखी हैं।' निर्देशक बोले, 'मेरा जन्म अरुणाचल प्रदेश में हुआ था, फिर मैं कानपुर में भी रहा, उसके बाद मैं चंडीगढ़ चला गया। चंडीगढ़ के बाद भी मैं बहुत सी जगहों पर रहा। मैंने उन सभी जगहों से कुछ न कुछ सीखा है। मैंने हर जगह पर बहुत सी चीजें ऑबजर्व की हैं। मैंने उन सभी चीजें को अपनी फिल्मों में भी कई बार उतारा है।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk