कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबजा मिचेल स्टाॅर्क का जादू भले न चला हो मगर उनकी पत्नी एलिसा ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को विश्व विजेता जरूर बना दिया। दो दिन पहले ही महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसमें कंगारु महिला टीम आठ विकेट से विजयी रही थी। ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैंपियन बनने में विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा का अहम योगदान रहा। यही वजह है कि वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। जबकि इसके ठीक एक दिन उनके पति मिवेल स्टाॅर्क भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेल रहे थे जिसमें विराट कोहली ने स्टाॅर्क की खूब पिटाई की।
पति मिचेल जैसा कारनामा किया पत्नी एलिसा ने
खैर मिचेल स्टाॅर्क इस समय अपनी लय में भले नहीं दिख रहे मगर 2015 वर्ल्ड कप में उन्हें भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था। इसी के साथ एलिसा और मिचेल स्टार्क क्रिकेट इतिहास के पहले कपल हैं जिन्होंने आईसीसी के टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। बता दें महिला टी-20 वर्ल्ड कप में एलिसा हीली का प्रदर्शन शानदार रहा था। 5 मैचों में उन्होंने 56.23 की औसत से 225 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। यही नहीं एलिसा ने 4 मैचों में वीमेन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं। अपने चाचा से प्रेरित होकर ही एलिसा ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।
2016 में की थी दोनों ने शादी
मिचेल स्टाॅर्क और एलिसा हीली की मुलाकात 2015 में हुई थी। इसके ठीक एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली। आपको बता दें क्रिकेट जगत में स्टाॅर्क की तीसरी ऐसी जोड़ी है जो टेस्ट क्रिकेट खेल चुकी है। मिचेल और एलिसा से पहले इंग्लिश क्रिकेट कपल रोजर और रूथ ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेला था वहीं श्रीलंकाई जोड़ी गुवे और रसंजलि भी पुरुष और महिला क्रिकेट टीम से टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं।
टी-20 में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
मैच जीतने के बाद बंद कमरे में क्या करते हैं भारतीय खिलाड़ी, सामने आई तस्वीर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk