नोटों पर कब से और क्यों लगा बैन ?
नोट पर बैन कल 8 नवंबर रात 12:00 बजे से लग गया है। इसके पीछे का मकसद भ्रष्टाचार, हवाला कारोबार, आतंकवाद की फंडिंग, कालाधन और जाली नोट रोकना है।
अब ये सहेज कर रखे हुए नोट बदले जाएंगे या नहीं ?
बिल्कुल, बैंकों व पोस्ट ऑफिस में 500-1000 के पुराने नोट आसानी से बदले जाएंगे। इसके लिए बस आपको आईडेंटिटी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड दिखाना होगा।
इन नोटों की जगह अब क्या कोई नए नोट आएंगे ?
हां, 500-1000 की जगह पर आरबीआई 11 नवंबर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट निकाल देगी।
कैसे दिखेंगे अब ये 500 और 2000 रुपये के ये नए नोट ?
500 रुपये का नया नोट ग्रीन कलर का होगा। यह साइज में पहले से छोटा होगा और इसके पीछे की तरफ लाल किले की तस्वीर होगी। वहीं 2000 रुपये का नोट नोट पिंक यानी गुलाबी कलर का होगा। इसमें पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर होगी। इसका साइज भी छोटा होगा।
एटीएम से ये नोट अब निकलेंगे या नहीं। क्या इसमें भी रुपये निकालने की भी कोई लिमिट है ?
एटीएम से अब ये नोट नहीं निकलेंगे। इसीलिए दो दिन 9-10 नवंबर को एटीएम बंद रखे गए हैं। 11 नवंबर से एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं।
दो दिन इमरजेंसी में भी ये नोट नहीं काम करेंगे?
इमरजेंसी में ये नोट 11 नवंबर रात 12 बजे तक बिल्कुल काम करेंगे लेकिन हां निश्िचत स्थानों पर। जैसे हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, पेट्रोल पंप पर ये नोट लिए जाएंगे।
पुराने नोट जमा करने की कोई अखिरी तारीख है क्या ?
सरकार ने नोट जमा करने के लिए पूरे 50 दिन का समय दिया है। जिससे 30 दिसंबर तक ये नोट बैंको में जमा किए जा सकते हैं।
क्या आज 9 नवंबर को बैंकों में रुपये नहीं जमा हो सकते हैं ?
नहीं, आज बैंकों में अवकाश घोषित हैं। इनमें कल 10 नवंबर से नोट जमा करने का कार्य शुरू होगा।
एक बार में 500-1000 में नोट जमा करने की क्या कोई सीमा तय है ?
हां 10 से 24 नवंबर तक एक आदमी सिर्फ 4000 रुपये तक के ही नोट जमा कर सकता है। नोट बदलने में कोई चालाकी नहीं चलेगी। बैंकों में पुख्ता रिकॉर्ड रखा जाएगा। वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।
अगर 30 दिसंबर तक न जमा कर पाएं तो क्या उसके बाद नहीं जमा किए जाएंगे ?
उसके बाद भी नोट बैंको में जमा होंगे लेकिन बस 31 मार्च 2017 ही। हालांकि इस दौरान घोषणा पत्र के साथ सिर्फ रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे।
यहां भी देखें: काले घन पर पीएम मोदी का सबसे बड़ा हमला! आज रात से 500 और हजार के नोट बंद, अब क्या करें, यहां देखेंInteresting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk