नहीं बचा है कोई भी टिकट
रविवार को एडीलेड ओवल में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच होने वाला है. क्या आपको पता है कि इस अभ्यास मैच के लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो रविवार को एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मैच व सिडनी के ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्सपार्क में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के लिये अब कोई भी टिकट नहीं बचा है.

आठ से तेरह फरवरी के बीच होंगे टेस्ट मैच  
इसी के साथ यह भी जानकारी जारी कर दी गई है कि टिकट के बगैर आने वाले प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. वर्ल्ड कप से पहले विभिन्न टीमें कुल 14 अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगी, जो आठ से 13 फरवरी के बीच एडीलेड, क्राइस्टचर्च, मेलबर्न और सिडनी में खेले जायेंगे. इसी के साथ आईसीसी की चीफ एक्जेक्यूटिव डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, इस बार विश्वकप का मुकाबला काफी संघर्षपूण और रोचक होगा. इसलिए वह क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि अपनी टीम को चियरअप करने के लिए मैच देखने जरूर आयें.

तैयारी है पूरी क्रिकेट वर्ल्ड कप की भी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 23 साल पहले 1992 में क्रिकेट विश्वकप का आयोजन करवाया था. बताते चलें कि यहां विश्वस्तरीय क्रिकेट ग्राउंड हैं, जहां आकर क्रिकेट प्रेमी अपनी छुट्टी को हर तरह से यादगार बना सकते हैं. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों ने तैयारी कर ली है स्टेडियम में ही बैठकर सामने से अपने फेवरेट क्रिकेटर को चियरअप करने की.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk