कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ इलाकों लू की चपेट में रहेंगे। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से इन राज्यों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ बादल छाये रहेंगे।


दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता दिख रहा है। इसके असर से अगले पांच दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कर्नाटिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों के कुछ इलाकों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है।


उत्तर पूर्व के राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश
बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं की वजह से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इन राज्यों के कुछ इलाकों में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

National News inextlive from India News Desk