कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात 'असानी' उत्तर की ओर पश्चिम तट स्थित राज्य आंध्र प्रदेश के मछलीपत्तनम, काकीनाड़ा, यनम और तुनी की ओर बीते 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से टकरा गया। इसके बाद से ही चक्रवात धीरे-धीरे लगातार कमजोर पड़ रहा है।


चक्रवात की वजह से तटीय इलाकों में मूसलाधार

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवात असानी की वजह से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटीय इलाकों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की चेतावनी जारी की है।


उत्तर पूर्व के राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि आने वाले चार से पांच दिनों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, विदर्भ और पंजाब के इलाके लू की चपेट में रहेंगे। आने वाले पांच दिनों के दौरान उत्तर पूर्व के राज्यों में कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी।

National News inextlive from India News Desk