कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बंगाल की खााड़ी के उत्तर पश्चिम में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि लो प्रेशर एरिया की अोर उत्तर पश्चिम बिहार की ओर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति है। वर्तमान में मानसून अमृतसर, चंडीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, पटना, देवघर तथा दीघा, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से होकर गुजर रहा है।
मानसून का पूर्वी किनारा खिसकेगा हिमालय के नीचे की ओर
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया कि मानसून का पश्चिमी किनारा अपनी सामान्य स्थिति में है वहीं पूर्वी किनारा अगले दो दिनों में उत्तर की ओर हिमालय के निचले इलाकों की ओर खिसकना शुरू हो जाएगा। हालांकि दक्षिण की ओर मानसून का पूर्वी किनारा अपनी सामान्य स्थति में बना रहेगा।
Current district & station Nowcast warnings at 1730 IST Date, 30th July. For details kindly visit:https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/enys7dqg40
If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/ZUleNlLGLl— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2023
उत्तर पश्चिम में मूसलाधार तो मध्य में गरज-चमक की आशंका
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं मध्य भारत के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान तथा गरज-चमक की आशंका है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 30.07.2023#imd #WeatherUpdate #Monsoon2023 #Bihar #Jharkhand #Odisha #Assam #meghalaya #ArunachalPradesh
YouTube : https://t.co/ZnB8mScjTa
Facebook : https://t.co/pcViXoPDwl@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/wmsqvaXBrY— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2023
उत्तर पूर्व के राज्यों में भी कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में पूर्वानुमान जताया है कि बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के भी आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बरसात के आसार हैं।
⚠️ #ObservedWeather⚠️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2023
Heavy to very heavy rainfall recorded in #EastRajasthan in past 24 Hours! Stay safe and informed! #RainfallUpdate #StaySafe #Monsoon2023 #WeatherAlert@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/501CoMdFTM
National News inextlive from India News Desk