कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और आसपास के इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके अलावा एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान और पाकिस्तान से लगे इलाकों में नजर आ रहा है। यहां एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
Isolated thunderstorm & hail over West MP and Rajasthan on 21st & 22nd; over HP, Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, East MP on 22nd January; over Uttrakhand, UP, Bihar, Sub-Himalayan West Bengal on 22nd & 23rd and over Jharkhand, Chhattisgarh and Gangetic West Bengal on 23 Jan pic.twitter.com/wjyR2fXNfb
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2022
उत्तर में पहाड़ों पर बर्फबारी
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तर पूर्व मानसून के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। इसकी वजह से तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से लगे तटीय इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे पूर्वानुमान है कि जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टीस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी या बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) 21.01.2022
Facebook Link: https://t.co/C0xtvf3gSN
You Tube Link: https://t.co/lyoQVIpZQg— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2022
पूर्वी भारत में घना कोहरा
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में बरसात के आसार हैं। इन इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। उत्तर पूर्व के इलाकों में भी बरसात के आसार हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में घना कोहरा छाया रहेगा।
National News inextlive from India News Desk