कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू डिविजन, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में लू चलने के आसार बने हुए हैं। आईएमडी ने इन राज्यों के कुछ इलाकों में झुलने वाली गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है।


उत्तर पूर्व के राज्यों में आंधी तूफान
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से दक्षिण पश्चिम हवाओं के चलने की वजह से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इस दौरान इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है।


अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
लक्षद्वीप और उससे लगे अरब सागर के दक्षिण पश्चिम के इलाके सइक्लोनिक सर्कुलेशन की चपेट में रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की हलचल की वजह से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के दक्षिण आंतरिक इलाकों में भारी बारिश के आसार अब भी बने हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk