कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु और आसपास के इलाके में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। धीरे-धीरे यह उत्तर की ओर आंध्र प्रदेश तथा ओड़िशा के तटीय इलाके की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनता नजर आ रहा है।


ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि समुद्री हलचल तथा तटीय इलाकों में चक्रवातीय हलचल की वजह से केरल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक तथा पुद्दुचेरी के इलाके अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। ओड़िशा, तटीय आंध्र प्रदेश तथा रायलसीमा में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होगी।

National News inextlive from India News Desk