कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय माैसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजस्थान और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर झारखंड व आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है।
isolated rainfall activity over Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Rajasthan, north Madhya Pradesh today and reduction from tomorrow, the 25th May, 2022.
Duststorm activity at isolated places very likely over West Rajasthan today. pic.twitter.com/iDLfRNhQL5— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2022
उत्तर प्रदेश में भी होगी आंधी के साथ बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। वहीं दूसरी ओर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 24.05.2022
Youtube link:https://t.co/bdKP8NDjBC
Facebook link:https://t.co/laPjW2PkgF— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2022
पश्चिम बंगाल व झारखंड में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान आंधी के साथ-साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान यह अरब सागर और पश्चिम बंगाल के और अंदर तक पहुंच जाएगा।
National News inextlive from India News Desk