कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत का मौसम फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रभावित रहेगा। हिमालय के पश्चिमी राज्य हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होगी।


पूर्व से मध्य भारत मेंं घना कोहरा
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले 3-4 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाकों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।


उत्तर भारत में शीत लहर जारी
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। ऐसे ही कुछ हालात मध्य प्रदेश के इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बने रहेंगे। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में अगले दो दिनों में शीत लहर जारी रहेगी। इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

National News inextlive from India News Desk