कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, केरल और उसके आसपास सइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है। हिमालय के पश्चिम मेंं मंगलवार को एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में भी फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। वहीं दक्षिण पश्चिम राजस्थान मेंं साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिख रहा है।
Isolated light/moderate rainfall over Coastal Andhra Pradesh, Rayalaseema, interior Tamilnadu, Kerala during next 2 days. Light to moderate rainfall at a few places with isolated hvy rainfall over north coastal Tamilnadu, Puducherry & adjoining south coastal AP during next 24 hrs pic.twitter.com/PbZ2BmGr3i
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 17, 2022
उत्तर पश्चिम के राज्यों में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ती रहेगी।
National News inextlive from India News Desk