कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। अफगानिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। उत्तर पश्चिम भारत में फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। इसकी वजह से दक्षिण पश्चिम राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिख रहा है।


उत्तर भारत के राज्यों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश या बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में इस दौरान भारी बारिश या बर्फबारी होने का अंदेशा है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश होगी।


पूर्वी भारत के इलाकों में कोहरा
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के इलाके अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक दिन में शीतलहर जारी रहेगी। पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं अगले 24 घंटों के दौरान कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk