कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू डिविजन के इलाके अगले तीन से चार दिनों तक लू की चपेट में रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है। इसकी वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 150 किमी पश्चिम, विशाखापत्तनम से 1270 किमी दक्षिण पूर्व, ओड़िशा से 1300 किमी दक्षिण पूर्व, पोर्ट ब्लेयर से 300 किमी दक्षिण पश्चिम में चक्रवात बन रहा, जो दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके 10 मई को पश्चिमी तट पर आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है।


तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवात की वजह से अंडमान निकोबार द्वीप समूह, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। इन राज्यों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के भी आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चक्रवात की वजह से इन राज्यों से जुड़े पश्चिम तटीय इलाकों में अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम तट से लगे समुद्र में तेज लहरें उठने की भी चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में तटीय इलाकों में तेज हवाओं की वजह से समुद्र में हलचल रहेगी।

National News inextlive from India News Desk