कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम, उत्तर, पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाके लू की चपेट में रहेंगे। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।
DAILY WEATHER VIDEO (Hindi) DATED 29.04.2022
You Tube Link: https://t.co/pXm02hylgD
Facebook Link: https://t.co/S69tvFRVgn— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 29, 2022
उत्तर पूर्व के राज्यों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्व के राज्यों की ओर चलने वाली दक्षिण पश्चिम हवाओं के चलते अगले पांच दिनों के दौरान हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ बौछारें पड़ेंगी। कुछ स्थानों पर 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है।
Significant Weather Features dated 29.04.2022:
♦ Heat wave conditions: in some parts over West Rajasthan during 29th-30th April with Severe Heat Wave Conditions on 01st May and gradually decrease into Heat Wave conditions in isolated pockets on 02nd May. pic.twitter.com/6F1ZtfT805— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 29, 2022
हिमालय के पश्चिम में पड़ेंगे ओले
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तराखंड और हिमालय के पश्चिमी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। इसके असर से 2-3 मई के दौरान राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
ii) Squally wind (speed reaching 40-50 kmph gusting to 60 kmph) is likely to prevail over South Andaman Sea on 04th May. Fishermen are advised not to venture into South Andaman Sea and adjoining southeast Bay of Bengal on 04th May. pic.twitter.com/NZKFO1Da5d
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 29, 2022
National News inextlive from India News Desk