कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, केरल से लगे अरब सागर के दक्षिण पूर्व में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अंडमान सागर के उत्तर में भी एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बन रही है।
1. Light to moderated rainfall likely to continue over south Peninsular India during next 4-5 days.
2. Minimum temperatures are likely to be in the range of 8-10゚C over many parts of Northwest & adjoining Central India during next 4-5 days. pic.twitter.com/r5bFFW6Zsa— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2022
दक्षिण तटीय इलाकों में हल्की बारिश
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्व तथा पश्चिम के समुद्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक तथा तमिलनाडु व आसपास के इलाकों में अगले करीब पांच दिनों तक हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान शीत लहर के आसार हैं।
National News inextlive from India News Desk