कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, पुद्देचेरी और कराईकल में भारी कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। दक्षिण पूर्व हवाएं तमिलनाडु के तटीय इलाकों की ओर चल रही हैं। बंगाल की खाड़ी से श्रीलंका के नजदीक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन परिस्थितियों में तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी।


5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा न्यूनतम तापमान
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान एक दिन पहले की तरह 2-6 डिग्री सेल्सियस रहेगा। उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। अगले चार से पांच दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी।


यूपी और एमपी में छाया रहेगा घना कोहरा

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रमोप जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन के समय ठिठुरन रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्व के राज्यों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

Business News inextlive from Business News Desk