कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की ओर से दक्षिण पश्चिम हवाओं के उत्तर पूर्व के राज्यों की ओर चलने वाली हवाओं की वजह से आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी-तूफान व गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
Current spell occurrences of Rain/Thunderstorm accompanied with lightning/gusty winds at isolated places likely to continue over Western Himalayan Region till evening of 22nd & over adjoining plains till night of today 21st April. pic.twitter.com/JTmf8opx6A
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 21, 2022
उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बाैछार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बाैछारें पड़ सकती हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 12 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख व उत्तराखंड में दो दिनों में तेज हवाओं संग बारिश होगी। कुछ स्थानाें पर ओला भी पड़ सकता है।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 20.04.2022
You Tube Link: https://t.co/0cbwwFhf5t
Facebook Link: https://t.co/fwqaa3vkaF— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 20, 2022
Business News inextlive from Business News Desk