कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसकी वजह से जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। इन राज्यों के कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी आशंका है।
Widespread rainfall with isolated heavy falls & thunderstorm/lightning/gusty winds very likely over Andaman & Nicobar Islands during next 5 days. Isolated heavy to very heavy rainfall over the region during next 24 hours. pic.twitter.com/I9HN3f2Wtx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2022
दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में कहा कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के राज्यों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ेगी। इन राज्यों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है। तमिलनाडु के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता दिख रहा है। इसकी वजह से केरल और कर्नाटक राज्यों के तटीय इलाकों में गरज-चमक से भारी बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 19.05.2022:
You Tube Link: https://t.co/NBSu5CWSRa
Facebook Link: https://t.co/Lp4DMOLz3y— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2022
National News inextlive from India News Desk