फेसबुक से बुकिंग की सुविधा
फेसबुक से अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए कस्टमर्स को अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आईओसी के फेसबुक पेज @indianoilcorplimited पर बुक नाऊ के ऑपशन पर अपना अकाउंट कन्फर्म करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपका नाम व ईमेल आईडी आ जाएगा। एलपीजी आईडी देने के बाद ईमेल आईडी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड हो जाएगी। इसके बाद दोबारा बुक नाओ का विकल्प आएगा। उपभोक्ताओं को नाम व एजेंसी का नाम दिखाई देगा। एक क्लिक करते ही सिलेंडर बुक हो जाएगा। इसके बाद बुकिंग की पुष्टि दिखाई देगी।
स्टेप बाइ स्टेप जानें सोशल मीडिया पर कैसे बुक करें गैस सिलेंडर
अब हर महीने नहीं बढ़ेंगे एलपीजी सिलेंडर के रेट
ट्विटर पर भी आवेदन
ट्विटर से बुकिंग करने के लिए कस्टमर्स को ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद @indanerefill टाइप करके भेजना होगा। पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए register LPGID पर ट्वीट करना होगा।
केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी
ये किसान 400 रुपये में भरेगा LPG सिलेंडर, गांव में ही बनाई सस्ती गैस
Business News inextlive from Business News Desk