1. Sturgeon Bay Caboose Home :
यह घर अमेरिका के विस्कोंसिन शहर में बना हुआ है। पहली नजर में यह किसी ट्रेन के इंजन जैसा ही लगता है।
2. Wagonstill Homes :
स्पेन में बना यह घर भी ट्रेन के डिब्बे जैसा ही है। दरअसल यह एक बोगी ही थी जिसे बाद में घर के रूप में बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें : सुअर ने पैदा किया बंदर का बच्चा
3. The Old Railway Station hotel :
इंग्लैंड के पीटवर्थ में बना 'द ओल्ड रेलवे स्टेशन' अपने आप में खास है। इस स्टेशन के नजदीक बना एक होटल बिल्कुल ट्रेन की बोगियों की तरह डिजाइन किया गया है।
4. Murray River 'First Class' Home :
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में बना यह 'फस्ट क्लॉस होम' काफी चर्चित है। इस घर को देखने पर लगेगा कि जैसे कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो।
यह भी पढ़ें : ये कंकाल डराता नहीं नाचता भी है
5. Skipwith Station :
इंग्लैंड के यार्कशॉयर में बना यह होटल काफी शानदार है। लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं।
6. The Old Station House :
स्कॉटलैंड के कैस्टल डगलस में ट्रेन के डिब्बों को बेडरूम के रूप में बदल दिया गया। कपल यहां आते हैं और काफी इंज्वॉय करते हैं।
यह भी पढ़ें : सींग मार-मार कर मरते दोस्त को कर दिया जिंदा
7. Heacham Old Station :
इंग्लैंड के हेकेम में इस ट्रेन कार में एक रात बिताने को लेकर लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं।
8. ये ट्रेन की बोगियां अंदर से भी घर जैसी ही लगती हैं। यहां का डोकेरेशन देखने लायक है।
Weird News inextlive from Odd News Desk