इंग्लैंड को एशेज सिरीज़ में 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और वनडे सिरीज़ में भी टीम पहले तीन मैच हार पाँच मैचों की शृंखला गंवा चुकी है.

कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट में थोड़ा बहुत बदलाव की ज़रूरत है."

उन्होंने कहा, "हम कई मुद्दों पर बात करेंगे और कुछ बदलाव किए जाएंगे. हम लगातार मैच हार रहे हैं और मैं टीम में जीत का जज्बा पैदा नहीं कर पा रहा हूं."

कुक ने मई 2011 में एंड्रयू स्ट्रॉस से वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. पिछले साल टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में पहुँची थी जहां उसे भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

कप्तानी

कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने 52 मैच खेले हैं जिनमें से 29 में जीत दर्ज की है.

यह पूछने पर कि क्या वह वनडे में कप्तान बने रहना चाहते हैं, कुक ने कहा, "कभी न कभी मुझे इस पर  फ़ैसला लेना होगा लेकिन मैं अभी इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता क्योंकि अभी हम सिरीज़ के बीच में हैं. मैं नहीं जानता कि स्वदेश वापसी के बाद मैं कैसा महसूस करूंगा."

उन्होंने कहा, "अभी मेरा काम बाक़ी बचे दो मैचों को जीतने की कोशिश करना है. सच्चाई यह है कि हम कोई भी  मैच नहीं जीत पाए हैं."

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कुक ने साल 2006 में वनडे पदार्पण किया था और 75 मैचों में 38.08 के औसत से 2742 रन बनाए हैं.

International News inextlive from World News Desk