KANPUR: फिल्म कलंक का शूटिंग शेड्यूल 15 दिन लेट होने वाला है। दरअसल, फिल्म का सेट बारिश के कारण तहस-नहस हो गया है और इस वजह से वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म की शूटिंग 15 दिन के लिए टल गई है। वजह है मुंबई का खराब मौसम। आंधी तूफान के कारण सेट ढह गया है और ऐसे में शूटिंग मुमकिन नहीं है। 
भारी बारिश बनी वजह
दरअसल, पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में चल रही थी। लेकिन मुंबई में भारी बारिश की वजह से फिल्म का सेट तहस-नहस हो गया है। वैसे ये पहली बार नहीं जब फिल्म पर गाज गिरी है। इससे पहले भी सेट पर आलिया-वरुण के चोटिल होने की खबर आई थी। इतना ही नहीं, आदित्य रॉय कपूर भी सेट पर चोट का शिकार हो चुके हैं। 
सेट को जल्द किया गया रिनोवेट 
फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, और आदित्य रॉय कपूर भी हैं। बताया गया कि हादसे से पहले ही टीम का कुछ हिस्सा शूट कर लिया गया था। अमृता महल द्वारा डिजाइन किए गए इस सेट को जल्द ही रेनोवेट किया जाएगा। फिल्म को एपिक ड्रामा के रूप में 1940 के ऐरा के बैकड्रॉप में रचा गया है। अपने दौर के तीन हिट प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे मिलकर बना रहे हैं। 
features@inext.co.in

 

KANPUR: फिल्म कलंक का शूटिंग शेड्यूल 15 दिन लेट होने वाला है। दरअसल, फिल्म का सेट बारिश के कारण तहस-नहस हो गया है और इस वजह से वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म की शूटिंग 15 दिन के लिए टल गई है। वजह है मुंबई का खराब मौसम। आंधी तूफान के कारण सेट ढह गया है और ऐसे में शूटिंग मुमकिन नहीं है। 

भारी बारिश बनी वजह

दरअसल, पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में चल रही थी। लेकिन मुंबई में भारी बारिश की वजह से फिल्म का सेट तहस-नहस हो गया है। वैसे ये पहली बार नहीं जब फिल्म पर गाज गिरी है। इससे पहले भी सेट पर आलिया-वरुण के चोटिल होने की खबर आई थी। इतना ही नहीं, आदित्य रॉय कपूर भी सेट पर चोट का शिकार हो चुके हैं। 

सेट को जल्द किया गया रिनोवेट 

मुंबई में भारी बारिश का 'कलंक' पर पड़ा असर,आलिया को हुई परेशानी

फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, और आदित्य रॉय कपूर भी हैं। बताया गया कि हादसे से पहले ही टीम का कुछ हिस्सा शूट कर लिया गया था। अमृता महल द्वारा डिजाइन किए गए इस सेट को जल्द ही रेनोवेट किया जाएगा। फिल्म को एपिक ड्रामा के रूप में 1940 के ऐरा के बैकड्रॉप में रचा गया है। अपने दौर के तीन हिट प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे मिलकर बना रहे हैं। 



Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk