फ्रेंड रिक्वेस्ट ने जज को पहुंचाया जेल

छह साल पहले ब्रिटेन की एक जज जोआना फ्रेल ने एक आरोपी को फ़ेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उनका किसी आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना उन्हें भारी पड़ गया और फ्रेल को इस वजह से 8 महीने जेल की सजा सुनाई गई।

जैमी स्टीवर्ट नाम के अभियुक्त पर ड्रग्स का मामला चल रहा था। ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी को फ़ेसबुक की वजह से जेल जाना पड़ा।

सावधान! ऐसी फेसबुक पोस्ट पहुंचा सकती है जेल

 

पूर्व पत्नी को फ़ेसबुक पोस्ट में किया टैग

अमरीका के मारिया गोन्ज़ालेज़ ने जनवरी 2016 में अपनी पूर्व पत्नी मेरिबेल काल्ड्रेन की बेइज्जती करते हुए एक फ़ेसबुक पोस्ट लिखा और उसमें मेरिबेल को टैग भी कर दिया।

गोन्ज़ालेज़ ने अपनी पोस्ट में अपनी पूर्व पत्नी को बेवकूफ और उनके परिवार को हमेशा दुखी रहने वाला बताया था। न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी ख़बर के अनुसार वेस्टचेस्टर काउंटी के जज ने गोन्ज़ालेज़ को तलाक़ से जुड़े नियम तोड़ने का दोषी पाया और उन्हें 1 साल जेल की सजा सुनाई गई।

 

लाइक पाने के लिए बच्चे को खिड़की के बाहर लटकाया

इसी साल जून के महीने में अल्जीरिया में एक शख्स को उसकी फ़ेसबुक पोस्ट की वजह से दो साल जेल की सजा सुनाई गई।

इस आदमी ने एक बच्चे को खिड़की के बाहर लटकाते हुए फोटो पोस्ट किया जिसमें उसने कैप्शन लिखा कि 'मुझे 1000 लाइक चाहिए नहीं तो मै इसे नीचे गिरा दूंगा'।

फ़ेसबुक पर बहुत लोगों ने इस आदमी के ख़िलाफ़ चाइल्ट एब्यूज़ का मामला दर्ज करने की बात कही।

सावधान! ऐसी फेसबुक पोस्ट पहुंचा सकती है जेल

 

कमेंट ने करवाया राजद्रोह का मामला दर्ज

यह मामला थाईलैंड का है। मई 2016 में 40 साल की पटनारी चंकीज पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने थाईलैंड की राजतंत्रिक सरकार के ख़िलाफ़ लिखने वाली एक्टिविस्ट के साथ फ़ेसबुक के प्राइवेट मैसेज पर सहमति जताने वाले शब्द 'JA' का प्रयोग किया था, इस शब्द का अर्थ होता है 'OK' या 'YES'।

इसी साल जनवरी महीने में थाई सरकार के ख़िलाफ़ फ़ेसबुक पर कुछ अपमानजनक कमेंट करने पर एक और व्यक्ति को 11 साल की सजा सुनाई गई थी।


वर्ल्ड फेमस यूनीवर्सिटी Written Exam बंद करने वाली है, वजह है स्टूडेंट्स की भयानक हैंडराइटिंग

 

बाल ठाकरे पर पोस्ट की वजह से लड़कियां गिरफ़्तार

साल 2012 में शिवसेना नेता बाल ठाकरे की मृत्यु के बाद 'मुंबई बंद' पर फ़ेसबुक पर सवाल उठाने वाली पालघर इलाके की दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था।

लेकिन मीडिया में हल्ला मचने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए और शाहीन ढाडा और रिनु श्रीनिवासन को ज़मानत पर छोड़ दिया गया था।

सावधान! ऐसी फेसबुक पोस्ट पहुंचा सकती है जेल


क्या औरतों से भेदभाव करता है गूगल?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फ़ेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था। यह मामला साल 2015 का था।

पुलिस ने अपने विभाग के फ़ेसबुक पेज पर इस मामले की जानकारी दी थी और बताया था कि हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की वजह से मुस्तकिन नाम के युवक को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया।

 

सावधान! ऐसी फेसबुक पोस्ट पहुंचा सकती है जेल

 

कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट

 

फेसबुक पोस्ट करने से पहले यह सावधानियां हैं जरूरी

अगर आपके किसी दोस्त पर कोर्ट में कोई मामला चल रहा है तो फ़ेसबुक के जरिए उससे उस मामले की जानकारी बिलकुल ना मांगे।

किसी मामले से जुड़े न्यायधीशों से भी संपर्क करने की कोशिश या उस मामले से जुड़ी जानकारी न मांगे।

फ़ेसबुक पर किसी भी व्यक्ति को आरोपी साबित करने जैसी बातें न लिखें, क्योंकि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाता तब तक सभी बेगुनाह होते हैं।

किसी के पक्ष या विपक्ष में बेवजह की बातें ना लिखें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

International News inextlive from World News Desk