क्या होगा खास
इन Pixi 3 फोन्स की यूएसपी ये है कि ये फोन्स तीन अलग-अलग तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम्स की संगत पर काम करते हैं. पहला एंड्रॉयड, दूसरा विंडोज फोन और तीसरा फायरफॉक्स. इतना ही नहीं Alcatel की अब तक की वन टच पिक्सी फोन्स सीरीज में ये Pixi 3 ही एकमात्र ऐसी डिवाइस है जो यूजर को 4G ऑफर कर रहा है. इन Pixi 3 फोन्स में सिर्फ 3.5 और 4 इंच स्क्रीन पर है 3G की सुविधा मिलेगी. इसके बाद 4.5 इंच और 5 इंच वैरियेंट्स 4G को सपोर्ट करेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इसको लेकर Alcatel One Touch के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर डेन डेरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया, 'हमारे यूजर्स बहुत ज्यादा कॉम्पलीकेटेड सिस्टम्स नहीं चाहते. वे कुछ ऐसा चाहते हैं जो उनके कार्यक्षेत्र से बहुत ज्यादा परिचित हों, लेकिन वह एक स्मार्टफोन के रूप में ही हो. इनको ध्यान में रखकर ही हम आगे भी काम कर रहे हैं.'
कंपनी उतारेगी OneTouch Watch भी
कंपनी के बजट हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पूरी तरह से निचले स्तर खंड के जैसी ही होंगी. हां, कंपनी की ओर से इतनी जानकारी जरूर दी गई है कि ये स्मार्टफोन्स इन तीन ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ आएंगे. इसी के साथ Alcatel ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में Alcatel OneTouch Watch उतारने की भी घोषणा की है.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk