ख़ालिद बिन अबदुर्रहमान, अल-का़यदा प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी के बाद संगठन में दूसरे प्रमुख नेता थे और उन्हें शेख़ अबु ज़ैद अल कुवैती के नाम से भी जाना जाता था.
पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीरान शाह में संगठन से जुड़े नेताओं ने बीबीसी को बताया कि अल-क़ायदा नेता की मौत गुरूवार को हुए एक ड्रोन हमले में हुई और इस हमले में उनके 10 और साथी मारे गए हैं. प्रशासन ने शेख़ ख़ालिद की मौत की पुष्ठि नहीं की है और न ही इससे इंकार किया है.
पहले भी हमले
छयालीस साल के शेख़ ख़ालिद को अबु यहया अल लिब्बी के बाद अल-क़ायदा का उप प्रमुख बनाया गया था. इससे पहले वो संगठन के शरीया मामलों की समिति में काम करते थे. तालिबान सूत्रों का कहना है कि शेख़ ख़ालिद पर इससे पहले भी हमले होते रहे थे लेकिन वो उनसे बचने में कामयाब रहे थे.
गुरूवार को अमरीकी चालक रहित विमान ने मीरान शाह से 13 किलोमीटर दूर मौजूद मुबारक शाही गांव पर हमला किया था जिसमें शुरूआती ख़बरों के मुताबिक़ तीन लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी. बताया गया था कि मारे जाने वालों में एक व्यक्ति उज़बेक था.
International News inextlive from World News Desk