मुंबई (पीटीआई)। साइकोलॉजिकल जॉनर वाली फिल्म कठपुतली रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म को वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस और रंजीत एम तिवारी द्वारा डॉयेरेक्ट किया है। अक्षय ने ट्विटर पर जानकरी देते हुए ट्वीट किया। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये खेल पॉवर का नहीं, माइंड का है और इस माइंड गेम आप और हम सब कठपुतली है।


खिलाड़ी के बाद ऐसी फिल्म करना चाहता था
फिल्म में एक पुलिस अफसर का रोल प्ले करने वाले अक्षय कुमार ने बताया कि वह अपनी फिल्म खिलाड़ी(1992) के बाद इस तरह की फिल्म करना चाहते थे। अक्षय ने कहा कि खिलाड़ी' मेरे लिए एक विशेष फिल्म थी। इस फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी और फिल्मों में मेरी पहचान स्थापित की। खिलाड़ी के बाद मैं इस प्रकार की स्क्रिप्ट तलाशता था और 'कटपुतली' की स्क्रिप्ट ने मुझे पूरी तरह से 'रोमांचित' कर दिया। अक्षय कुमार ने कहा कि पूजा एंटरटेनमेंट और रंजीत के साथ फिर से काम करना एक खुशी की बात है। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म दुनिया भर के बड़े दर्शकों द्वारा देखी जाए, इसलिए मैंने 'कठपुतली' को प्रदर्शित करने के लिए डिज्नी हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को चुना है।
रोमांचक थ्रिलर फिल्म है कठपुतली
डिज्नी हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के प्रमुख गौरव बनर्जी ने कहा कि कठपुतली एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में भारत के प्रिय एक्टर्स में से एक है। गौरव ने कहा कि इस फिल्म में अक्षय कुमार है, इसलिए हम चाहेंगे कि लोग इसे देखें। कठपुतली में असीम अरोड़ा द्वारा कहानी और डॉयलॉग हैं, जिनके क्रेडिट में 'बेल बॉटम' और 'एक विलेन रिटर्न्स' शामिल हैं। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छायाकार राजीव रवि ने लेंस किया है। फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत भी किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk